विवाह शगुन योजना हरियाणा| हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना |विवाह शगुन 51,000 राशि | हरियाणा विवाह शगुन योजना अप्लाई ऑनलाइन | Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana | मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा 2018-19.
आज हम आपको हरियाणा राज्य की एक एसी योजना की जानकारी देने जा रहे है , जिसका लाभ आपको उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही होगा। यह योजना का नाम है “हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना”। इस हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से बेटियो के विवाह के समय राज्य सरकार 51 हजार रुपए की आर्थिक सहयाता देगी। इस योजना के लाभ के लिए आपको पूरी जानकारी होना अति आवशयक है।

अगर आपको इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो हम आपसे निवेदन कराते है की इस पोस्ट को ध्यान से पढे। और अंत मे फिर भी आपको इस योजना के बारे मे लगता है की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे बात करने के लिए पोस्ट के अंत मे कमेंट कर सकते है । हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, से कई गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में सहायता हुई है. इस योजना का मूल उद्देश्य ही गरीब परिवारों की लड़कियों को विवाह के समय आर्थिक सहायता प्रदान करना है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई शादी शगुन योजना से हरियाणा के कई गरीब परिवारों की लड़कियों का घर बस गया है. अगर खबरों की माने तो, यह योजना काफी लाभदायक सिद्ध हुई है, और इस योजना को हरियाणा में गरीब तबके के लोगों में काफी पसंद किया गया.
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा
यह एक विवाह हेतु योजना है। इस योजना के तहत राज्य की गरीब लड़कियो को उनकी शादी के समय आर्थिक सह्यता प्रदान करना ही राज्य सरकार का इस योजना शुरू करने के पीछे उद्देश्य है । इस योंजना के तहत हरियाणा की सभी लड़कियो को लाभ मिलेगा। शादी ही एक एसा सपना होता है , जिसका सपना सभी लडकीय देख रही होती है। हर कोई चाहता है उसकी शादी अच्छे ढंग से हो । तो अगर आप भी इस हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो हम आपको अभी इस के बारे मे सारी जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके , लाभ ले सकते है ।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा की राशि
आवेदक वर्ग | प्राप्त होने वाली राशि |
विधवा महिलाओ के बेटी के लिए | 51,000 रुपये |
गरीबी रेखा / तलाक़शुदा महिला / निशाश्रित महिलाओ के बेटी / अनाथा के लिए | 41,000 रुपये |
समानय वर्ग में 1 लाख से कम आय एवं 2.5 एकड़ से कम भूमि वालों के लिए | 11,000 रुपये |
हरयाणा में खिलाड़ी लड़कियों के लिए | 31,000 रुपये |
वैसे तो इस योजना के तहत जो शगुन राशि मिलेगी वो है 51 हजार रुपए । परंतु इसे भी किश्तों मे ही दिया जाएगा। हम आपको बताते है की इस योजना के तहत अगर आप लोगो आवेदन कराते है तो आपको कैसे यह शगुन राशि और कब कितनी दी जाएगी।
-
विधवा महिलाओ को लड़कियो को
अगर आप विधवा महिला की बेटी है तो आपकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए । इस योजना के तहत आपको पूरे 51 हजार रुपए की राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। जिसमे से की 46 हजार रुपए आपको शादी से पहले दिये जाएंगे । शादी होने जाने के बाद आपको शादी का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा ताकि आपको बाकी के 5 हजार रुपए भी इस योजना के तहत मिल सके।
-
एससी /एसटी बीपीएल परिवार की लडकीया , विधवा/तलाक़शुदा और अनाथ लड़कियो को
इस श्रेणी के तहत आवेदन करने वाली बेटियो को राज्य सरकार की तरफ से हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पूरे 41 हजार रुपए की आर्थिक सहयाता दी जाएगी। जिसमे से की 36 हजार रुपए शादी से पहले दिये जाएंगे। और विवाह के 6 माह के भीता शादी का प्रमाण पत्र जमा करवाने पे आपको 5 हजार की बकाया राशि दे दी जाएगी। इस श्रेणी के भीतर अगर आप आवेदन कराते है तो आपकी बार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
-
जनरल श्रेणी बीपीएल सामान्य वर्ग
इस श्रेणी मे आपको आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहीये । और आपको इस योजना के तहत 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमे से की आपको 10 हजार रुपए शादी के समय दिये जाएंगे और वाकई के 6 महीने मे शादी के प्रमाण पत्र को जमा करवाने के बाद ।
-
राज्य की खिलाड़ी लड़कियो के लिए
इस योजना के तहत जो भी लडकीय खिलाड़ी है उन्हे शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपए दिये जाएंगे ।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा के लिए पात्रता
- जो भी इस योजना के तहत आवेदन करे, वह हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- अगर घर मे कोई सरकारी नौकरी पर है तो वह इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते ।
- लड़की की आयु कम से कम 18 साल और लड़के की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहोए ।
- एक परिवार की केवल दो लडकीय ही विवाह शगुन योजना के तहत आवेदन कर सकती है ।
- इस योजना के तहत राज्य की विधवा महिलाए और तलाक़शुदा महिलाए भी दुबारा शादी करने के लिए भी आवेदन कर लाभ ले सकती है ।
हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 51 हजार के लिए डॉकयुमेंट लिस्ट
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- फोटो
- बैंक कॉपी
- स्थायी पता प्रमाण पत्र
यह सारे दस्तावेज़ आवेदनकर्ता के नाम पे होने चाहिए ।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन
- अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है ।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पे जाना होगा जोकि रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन है ।
- यहे पे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फोरम खुल जाएगा।
- अब यहा पे आपको योजना के नाम के बाद , यूसर आईडी और पसवोर्ड भरे।
- अब आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है ।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना नोटिफिकेशन
- आवेदन से पहले इस योजना की गाइडलाइन पढे।
अगर आप चाहते है की आपको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा की राशि सही समय पर मिल जाए तो आपको समय के अनुसार ही इस योजना के तहत आवेदन करना पड़ेगा। ताकि आपकी बेटी की शादी अच्छे से हो जाए। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे। धन्यवाद ।
kya sir sadi anudan ki side band ho gai hai kab tak chalegi side plese tel me 9651865733
Sir Jo general caste ke log Bpl list me hai unko kitne rs. Milti hai.
11000
10000 pehle 1000 bad me
sir, SC condidate h but BPL card nahi h haryana ke hi rahne wale h , rent par rahte h meri sister ki shadi december m h humko kitne rupye mil sakte h ? parents bhi h.
Sir mne sister ke liye form aplyi kr diya h 17.12.2018 ko kiya h to ab kha krwana hoga or kya krna hoga shadi thi 23.10.2018 ko hui thi koi suchna prdhan kre 9050711765.
Sir meri Shadi April me h or hum bpl ka Card he kya hmko iski help milgi hum two sisters h bas
Online registration