मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना बिहार आवेदन फार्म | Bihar Mukhyamantri SC ST Udyami Yojana | मुख्यमनत्री नितीश कुमार बिहार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना उद्यमी योजना जरूरी कागजात, नियम एवं शर्ते।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक नई योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना। इस योजना को हम बिहार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के नाम से भी जानते है. दोस्तों यह योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों के लिए शुरू की गई है. जैसे कि इस योजना के नाम से ही पता लग रहा है कि यह योजना छात्रों को एक सफल उद्यमी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। शनिवार को पटना में की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हैं इस योजना के बारे में जानकारी दें. उन्होंने कहा कि इस योजना से पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आगे आने में प्रोत्साहन मिलेगा। तो आइए जानते हैं क्या है इस योजना का मूल उद्देश्य।
मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना
मित्रों, मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना में SC and ST {अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति} समुदाय के छात्रों को उद्यमी बनने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना इंटरमीडिएट पास छात्रों के लिए शुरू की गई है. इस योजना में मेधावी छात्रों को 10 Lakh रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। इस राशि में 5 Lakh Rs केवल विशेष प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। बचे हुए 5 Lakh ब्याज मुक्त ऋण के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इन 5 Lakh Rs उनको छात्र को 84 किस्तों में अदा करना होगा। हमें आशा है कि इस योजना का मुख्य मूलमंत्र आपको समझ आ गया होगा।
मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना नियम एवं शर्तें
आवेदनकर्ता इंटरमीडिएट पास होना चाहिए
आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) कैटेगरी का होना चाहिए।
आवेदनकर्ता बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
उसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
इकाई प्रोपराइटर शिप फार्म, पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी अथवा pvt लिमिटेड कंपनी के तहत निबंधित हो.
योजना के लिए जरूरी कागजात
जाति प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र
पारिवारिक आय सर्टिफिकेट
आधार कार्ड कॉपी
बिहार एससी एसटी उद्यमी योजना आवेदन
आवेदनकर्ता को सबसे पहले मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.startup.bihar.gov.in/CMSCSTUDYAMI/Default.aspx पर लॉग इन करना होगा.
इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आपको रजिस्टर करना अति आवश्यक है, सो युवा आवेदनकर्ता नीचे दिए गए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
उद्योग विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट आपको रजिस्टर करने के लिए एक आवेदन फार्म खुलेगा.
इस आवेदन फार्म में आप से आप का प्रथम नाम, मध्य नाम, अंतिम नाम, मोबाइल नंबर तथा अंत में आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी.
अपनी सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको नीचे दिए गए ओटीपी प्राप्त करें लिंक पर क्लिक करना होगा.
लिंक पर क्लिक करते ही आपको आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
इस ओटीपी को वेबसाइट में डालने पर आप इस योजना के लिए रजिस्टर हो जाएंगे.
तत्पश्चात आपको आगे की कार्यवाई इस वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.
मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना हेल्पलाइन : – N/A
प्यारे बिहार वासियों मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना 2018-19 बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपना व्यवसाय खोलने के लिए शुरू की है. इस से हमारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों से यह निवेदन है कि अगर आप भी अपना कोई लघु एवं सूक्ष्म उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ लें. अगर आप को इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप, नीचे दिए हमारे कमेंट बॉक्स में अपना क्वेश्चन जरूर लिखें.
2nd list kab niklne wala hai
मुख्य मंत्री जी को बधाई हो घोषणा करने के लिए ।पर विभागीय अधिकारियों की मंशा जब हो तब न ।
बैंक के पास समय हो तब न ।
राशि प्राप्त करने हेतु बैंक के चक्कर लगाते लगाते कितने लोग का उमर बित गया है सर ।
जिसका सबूत है मेरे पास ।
7549789732
क्या हुआ सर
Yah loan lene ke liye project bhi banana hota hai kya and kahaan.
And rupy kitane kharch hote hai.sir plz bataye.
Agar bank ke karmchari nahi sune to kya kare.sir.
a lone kitne dino dino me pass hoga iska balance kitna din me ya kb tk aayga
Sir agar form galat bhara jaye to phir se apaly Kar sakte hain
Sir mera name dev kumar manjhi hai main 3 mahine pahale online kiya hu par abhi tak na koi massage na koi call aaya hai bataye sir main kya karu
क्या हुआ सर
Sir mai online 23sep 2018 ko hi aabedan Kiya lekin aaj Tak na koi massage. Aaya na call Mera reg no 201813578 hai sir koi upay batao aap
Mera ragistation number 8774 hai Kab milega trening ka moka