{एक लाख रु} नन्द बाबा पुरस्कार एवं गोकुल पुरस्कार योजना यूपी-आवेदन ऑनलाइन, Nand Baba and Gokul Puraskar Yojana– उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छे दूध के उत्पादन करने वाले पालको के लिए एक उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना का शुभारंभ किया है । इस योजना के तहत प्रदेश के गाय पालको को नन्द बाबा पुरस्कार और गोकुल पुरस्कार योजना बनाई है । इसमे देशी गाय पालको को नन्द बाबा पुरस्कार राज्य सभा की और से दिया जाएगा । नन्द बाबा पुरस्कार और गोकुल पुरस्कार के बारे मे अधिक जानने के लिए पूरे आर्टिक्ल को पढे ।
गोकुल पुरस्कार योजना
उत्तर प्रदेश के दूध विकास मंत्री जी ने सभी समितियों जोकि प्रदेश मे सर्वाधिक दूध का उत्पादन कराते है उनमे से प्रदेश भर के 146 दूध उत्पादको को गोकुल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । इससे पहले भी इस योजना के तहत श्रीमति राजपति को प्रथम गोकुल पुरस्कार राज्य सरकार की तरफ से दिया गया था । इस योजना मे स्टार के हिसाब पुरस्कार दिया जाता है जैसे की
प्रदेश स्तर पर गोकुल पुरस्कार राशि :-
- प्रथम पुरस्कार मे विजेता को 1.50 लाख रुपए ।
- दीतीय मे विजेता को 1 लाख रुपए ।
- त्रितया मे विजेता को 51 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी ।
जनपद स्तर पर गोकुल पुरस्कार राशि :-
- इसमे सभी को 51 हजार रुपए की धनराशि और पीतल की धातु की बनी हुई गाये के दूध पिता हुआ गाये का बच्चा और श्रीकृषण की मूर्ति ।

परंतु अब गोकुल पुरस्कार की राशि बढ़ा कर 2 लाख रुपए विजेता को और दीतीय विजेता को 1.50 लाख रुपए कर दी गई है ।
नन्द बाबा पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश
अब प्रदेश सरकार ने यह भी ऐलान कर दिया है की प्रदेश मे सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाले देशी गाय पालको को अब नन्द बाबा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
नन्द बाबा पुरस्कार योजना की राशि
- नन्द बाबा पुरस्कार योजना के तहत देशी गाय पालको को एक लाख रुपए की धनराशि भेंट स्वरूप दी जाएगी ।
- गोकुल पुरस्कार और नन्द बाबा पुरस्कार दिवाली के अवसर पर दिया जाएगा और साथ मे मिठाई का हैम्पर भी दिया जाएगा ।
गोकुल पुरस्कार और नन्द बाबा पुरस्कार योजना के लिए कैसे आवेदन करना है
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपकी सारी जानकारी प्रमुख सचिव के पास सूचना जिला स्तरीय दुग्ध संघ मे स्थापीट कंट्रोल रम मे रहेगी । यह सूचना लखनऊ स्थित प्रदेश कंट्रोल रम मे आप सब की सूचना रहेगी ।
आपको इस योजना के बारे मे कोई राए देनी है तो दे सकते है । हम आपके विचारो का स्वागत कराते है ।
बहुत उम्दा जानकारी
अच्छी पहल सर